इकौना-भिनगा हाईवे के समीप मार्ग गड्ढों में तब्दील:राहगीरों और स्कूली छात्रों को भारी परेशानी

12
Advertisement

इकौना नगर पंचायत का मुख्य मार्ग, जो भिनगा हाईवे के पास स्थित है, गड्ढों में तब्दील हो गया है। इससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खराब हालत के कारण आए दिन लोग, विशेषकर स्कूली छात्र-छात्राएं, गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह मार्ग इकौना बाजार का मुख्य रास्ता होने के कारण दैनिक आवागमन प्रभावित हो रहा है। बुजुर्गों और युवाओं को भी इस मार्ग से गुजरने में कठिनाई होती है। इसके अलावा, सड़क के किनारे एक अंत्येष्टि स्थल होने के कारण शवों को ले जाने में भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय निवासी अर्जुन प्रसाद साहू, सुमित चौधरी, विनोद यादव, एहसान उल्ला चौधरी और विद्यामणि त्रिपाठी सहित कई लोगों ने शासन से जल्द से जल्द सड़क के निर्माण की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  ‘ भारत का ऑपरेशन त्रिशूल …’, सिर्फ एक इशारा और भारत-पाक बॉर्डर पर गरजेंगी गोलियाँ
Advertisement