बस्ती के साउघाट स्थित सब्जी मंडी रोड पर खराब सड़क और गड्ढों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या को लेकर भीम पाठशाला के संस्थापक अध्यक्ष राम शंकर आजाद ने आवाज उठाई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क की दयनीय स्थिति के कारण वाहनों का आवागमन बाधित होता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राम शंकर आजाद, मूलचंद आजाद, अरुण राज भारतीय, देवेंद्र कुमार और कृष्ण चंद कुमार सहित कई लोगों ने इस पर चिंता व्यक्त की है। राम शंकर आजाद ने आरोप लगाया कि सड़कों की खराब हालत और जाम की समस्या के बावजूद स्थानीय नेता और विधायक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों पर उचित ध्यान दें, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और जनता को राहत मिलेगी।












































