सांसद जगदंबिका पाल ने सुनी 128वीं 'मन की बात':सिद्धार्थनगर में बोले- मोदी ने देश के हर वर्ग को दिया सम्मान, सबकी पीड़ा समझते

2
Advertisement

बांसी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 385 नासिरगंज में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 128वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में सांसद जगदंबिका पाल ने कार्यक्रम सुना और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की। अपने संबोधन में सांसद जगदंबिका पाल ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के हर वर्ग के व्यक्ति से सीधा संवाद स्थापित किया है। पाल ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं का मंच बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने खिलाड़ियों, युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों सहित सभी वर्गों की समस्याओं को समझकर उनके लिए योजनाएं बनाई हैं। सांसद पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर व्यक्ति की पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए बताया कि पहले किसानों को खाद-बीज के लिए कर्ज लेना पड़ता था। प्रधानमंत्री ने इस समस्या को समझते हुए किसान सम्मान निधि के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अतिरिक्त, करोड़ों गरीब परिवारों को निशुल्क अनाज उपलब्ध कराकर उनके जीवन को आसान बनाया गया है। पाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर किसानों और युवाओं के सशक्तिकरण तक, हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का है, और देश उसी दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र पांडे, अमरेंद्र पाल, मनोज चौबे सहित कई स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना और प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेते हुए विकास के संकल्प को दोहराया।
यहां भी पढ़े:  खुनियांव CHC का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण:ओपीडी, प्रसव कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा; दिए निर्देश
Advertisement