Home उत्तर प्रदेश फखरपुर पुलिस की जमीनी विवाद में कार्रवाई: दो आरोपी गिरफ्तार, निवारक...

फखरपुर पुलिस की जमीनी विवाद में कार्रवाई: दो आरोपी गिरफ्तार, निवारक धाराओं में जेल भेजे गए – Fakharpur(Bahraich) News

2

बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र में जमीनी कब्जेदारी विवाद को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दो व्यक्तियों को निवारक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना फखरपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के कारण तनाव की स्थिति बनी हुई थी। संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए थानाध्यक्ष संजीव चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए वांछित व्यक्तियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कलीम (45 वर्ष) पुत्र मकीम और अरमान (20 वर्ष) पुत्र हफीज के रूप में हुई है, जो दोनों मड़ुका दा0 कुण्डासपारा, थाना फखरपुर के निवासी हैं। दोनों आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170, 126 और 135 के तहत गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक मादनकर जयदीप और हेड कांस्टेबल रमेश यादव शामिल थे। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जमीनी विवाद जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में विधायक खेल स्पर्धा शुरू:विधायक पलटू राम ने किया उद्घाटन, विजेताओं को मिला सम्मान

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com