पयागपुर में खाटूश्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मना:त्रिदेव मंदिर में रातभर झूमे श्रद्धालु, केक काटा गया

6
पयागपुर में खाटूश्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मना:त्रिदेव मंदिर में रातभर झूमे श्रद्धालु, केक काटा गया
Advertisement

पयागपुर में श्री श्याम जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रातभर भजन-संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु झूमते रहे। जन्मोत्सव पर आतिशबाजी की गई और केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया गया। बहराइच के भूपगंज बाजार स्थित त्रिदेव मंदिर में शनिवार रात यह आयोजन हुआ। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सैकड़ों की संख्या में भक्तगण देर रात तक भक्ति में लीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पप्पू शर्मा ने गणेश वंदना से किया, जिसके बाद श्री श्याम संकीर्तन शुरू हुआ। रात्रि 8 बजे से प्रसिद्ध भजन गायक श्याम बिहारी शर्मा, कृष्णा नौसरिया, विभोर अग्रवाल, राहुल सोनी और दिनकर शुक्ला ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। “आया आया जन्मदिन श्याम का भक्तों की बल्ले बल्ले हो गई” और “श्याम तेरे प्रेम में दीवाने हो गए” जैसे भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। रात ठीक 12 बजे खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने “हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा” गीत गाया और बाबा को विशाल केक का भोग लगाया। इसके बाद रंगीन आतिशबाजी से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। इस भव्य आयोजन में दरबार, अलौकिक श्रृंगार और भजन गंगा जैसे कार्यक्रम भी हुए। आयोजन समिति के श्यामसुंदर नौसरिया, राम प्रसाद शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, सीताराम, सुधीर अग्रवाल, श्याम बिहारी शर्मा, संतोष अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, राहुल मित्तल और ब्रजेश अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे। सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया।

यहां भी पढ़े:  डीएलएड परीक्षा में 117 प्रशिक्षुओं ने छोड़ी परीक्षा:मुंडेरवा लोहदार में तृतीय सेमेस्टर के पहले दो दिनो में 117 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे
Advertisement