
श्रावस्ती जिले में घने कोहरे के कारण एक मारुति वैन सड़क किनारे खाई में गिर गई। हालांकि, चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया और वाहन में सवार चालक व परिचालक सुरक्षित बच गए। यह घटना रविवार सुबह हुई जब पड़ोसी जनपद बहराइच से भिनगा की ओर जा रही मारुति वैन कोहरे के कारण अनियंत्रित हो गई। वैन सड़क किनारे खाई में जा गिरी, लेकिन चालक ने वाहन को नियंत्रित कर लिया जिससे वह आगे बढ़ने से रुक गया।सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद वैन को खाई से बाहर निकाला। हादसे में वैन को मामूली क्षति पहुंची है, लेकिन चालक और परिचालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। जिले में आज से घना कोहरा छाना शुरू हो गया है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। बीते 1 नवंबर से यातायात माह का शुभारंभ हुआ है, जिसमें वाहन चालकों से विशेषकर कोहरे के दौरान काफी सावधानी बरतने की अपील की गई है। कोहरे में कम दृश्यता के कारण वाहन चलाना भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। यह मार्ग दो लेन का है, लेकिन कई जगहों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं, जो वाहन चालकों को संकेत देने में मदद करते हैं। यातायात विभाग को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और चालकों को सहूलियत मिले।












































