नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता अभियान:बलरामपुर में निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को किया जागरूक

5
Advertisement

बलरामपुर के पचपेड़वा में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0 चलाया गया। यह अभियान पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में आयोजित हुआ। इस दौरान सैयद बदीउद्दीन इंटर कॉलेज और जामिया आयशा सिद्दीक़ा मदरसा के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, क्षेत्राधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार और थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में थाना पचपेड़वा की एंटी रोमियो/मिशन शक्ति टीम ने यह कार्यक्रम संचालित किया। टीम ने बच्चों को नए कानूनों की रूपरेखा और महत्व के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य रूप से घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम और बाल विवाह निरोधक अधिनियम पर जानकारी दी गई। इन प्रावधानों का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को हिंसा, शोषण तथा उपेक्षा से बचाना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, पिता सहित 3 गिरफ्तार
Advertisement