भगौसा आंगनवाड़ी भवन जर्जर:इटवा नगर पंचायत में बच्चों को सरकारी स्कूल में लेनी पड़ रही शिक्षा

8
Advertisement

इटवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन, अम्बेडकर नगर के भगौसा मुहल्ले में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है। भवन की खराब हालत के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नौनिहालों को शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूल का उपयोग कर रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार, भवन निर्माण के समय ठेकेदार ने मानकों की अनदेखी की थी, जिसके परिणामस्वरूप इसकी दीवारें और छत उखड़-बिखर गई हैं। यह भवन अब बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। रमाकांत, राम देव, संतोष, पुजारी और श्रीराम जैसे स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्राथमिक विद्यालय जाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को टीकाकरण व पोषाहार संबंधी सेवाओं में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एक नवीन आंगनवाड़ी भवन के निर्माण की मांग की है। वार्ड के सभासद राम अनुज उपाध्याय ने बताया कि जर्जर भवन की सूचना नगर पंचायत प्रशासन को दे दी गई है। वहीं, सीडीपीओ मंजू लता गौतम ने जानकारी दी कि क्षेत्र के सभी जर्जर आंगनवाड़ी भवनों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में मलेशियाई अनुयायियों ने की बोधि वृक्ष की पूजा:बौद्ध भिक्षु देवानंद ने जेतवन परिसर का महत्व बताया
Advertisement