गिलौला में छात्र को ट्रक ने रौंदा:गंभीर हालत में बहराइच रेफर, चालक फरार

18
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र में आज सुबह एक सड़क हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान इंटर कॉलेज गिलौला के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, कोट मुबारकपुर निवासी 15 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र मंशाराम अपने स्कूल में छमाही परीक्षा देकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिषेक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल ट्रक को घेर लिया, लेकिन चालक मौका पाकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बहराइच के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर गिलौला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से लापरवाह चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और क्षेत्र में गति नियंत्रण के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के इकौना में भारी बारिश:गरज-चमक के साथ हुई, किसानों को मिलेगी राहत
Advertisement