बलरामपुर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन:खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता

2
Advertisement

सीमा क्षेत्र के बालापुर स्थित बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज में आज पब्लिक पुलिस समन्वय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल एवं आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना रहा। प्रतियोगिता में विशुनपुर कला गांव की टीम और सोनगढ़ा मुतेहरा की थारू टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। विशुनपुर कला टीम के कप्तान आशाराम, शैलेश और अन्य खिलाड़ियों ने 23 अंक अर्जित किए, जबकि थारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 अंक बनाकर विजय प्राप्त की। टीम के छोटे खिलाड़ी रविन्द्र थारू के दमदार खेल ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिन्हें लोगों ने प्यार से “बाल हनुमान” का नाम दिया। खेल प्रशिक्षक अनुज गिरी और शिवम त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय परिसर में कबड्डी, खो-खो और एथलेटिक्स जैसे खेलों का नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीते वर्ष बबीता थारू ने ऊंची कूद में मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। कोतवाली जरवा के प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में खेल भावना और अनुशासन बढ़ता है। विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय की ओर से स्कूल बैग, कलम और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यहां भी पढ़े:  Police gave information about Mission Shakti campaign in Shravasti. | श्रावस्ती में पुलिस ने दी मिशन शक्ति अभियान की जानकारी: महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक, आत्मरक्षा के गुर सिखाए - Gilaula(Shravasti) News
Advertisement