राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरना शुरू:स्नातक-स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर के लिए 3 से 10 नवंबर तक आवेदन

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के इटवा स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र-छात्राएं 3 नवंबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक अपने परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अष्टभुजा पांडेय ने दी। यह प्रक्रिया सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु से संबद्ध महाविद्यालय के स्नातक (बी.ए., बी.एस-सी., बी.कॉम., बी.एस-सी. कृषि) के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के छात्रों के लिए है। साथ ही, स्नातकोत्तर (एम.ए. समस्त विषय, एम.एस-सी. समस्त विषय, एम.एस-सी. कृषि समस्त विषय) के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मूल मार्कशीट की फोटोकॉपी, प्रथम सेमेस्टर प्रवेश की फीस रसीद की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा। तृतीय सेमेस्टर के आवेदकों को प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की मूल मार्कशीट की फोटोकॉपी, तृतीय सेमेस्टर प्रवेश की फीस रसीद की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। पंचम सेमेस्टर के छात्रों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर की मूल मार्कशीट की फोटोकॉपी, पंचम सेमेस्टर प्रवेश की फीस रसीद की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। प्राचार्य डॉ. पांडेय ने छात्रों से निर्धारित तिथि 10 नवंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से फॉर्म भरने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि समस्त प्रपत्रों के साथ परीक्षा फॉर्म और बकाया फीस भी जमा करनी होगी। यदि किसी छात्र की पिछले सेमेस्टर की फीस बकाया है, तो उसे भी इस दौरान जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद फॉर्म छूटने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी छात्र की स्वयं होगी।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में ट्रक-बाइक टक्कर से महिला घायल:अन्य बाइक सवार बाल-बाल बचे, पुलिस जांच जारी
Advertisement