बहराइच के भरथापुर में हुए नाव हादसे के छठवें दिन भी बचाव अभियान जारी है। रविवार शाम को लापता आठ लोगों में से दो शव बरामद किए गए, जबकि छह लोग अभी भी लापता हैं। बरामद किए गए शव नाविक शिवनंदन और सुमन के थे। ये शव घटनास्थल से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर लखीमपुर के सुजानपुर इलाके में मिले थे। इन शवों की बरामदगी के बाद बचाव टीमों ने अपनी खोज का दायरा उसी क्षेत्र में केंद्रित कर दिया है। घाघरा बैराज पर एनडीआरएफ की अलग-अलग टीमों के कमांडर बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं और दिशानिर्देश दे रहे हैं। एनडीआरएफ टीम कमांडर सभाजीत यादव, धीरेंद्र सिंह और डिप्टी कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान ने बताया कि एक दर्जन से अधिक मोटरबोट के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें लखीमपुर के गुलरिया और उसके आसपास शवों की तलाश कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, भरथापुर में घटनास्थल के पास कौड़ियाला नदी में एसडीआरएफ की दो और एसएसबी की एक बोट भी बचाव कार्य में लगी हुई है। अधिकारियों ने आज और शवों के मिलने की संभावना जताई है।
मिहींपुरवा में भरथापुर नाव हादसे का छठवां दिन: रेस्क्यू जारी, आठ में से दो शव मिले, छह अब भी लापता – Mihinpurwa Motipur News
बहराइच के भरथापुर में हुए नाव हादसे के छठवें दिन भी बचाव अभियान जारी है। रविवार शाम को लापता आठ लोगों में से दो शव बरामद किए गए, जबकि छह लोग अभी भी लापता हैं। बरामद किए गए शव नाविक शिवनंदन और सुमन के थे। ये शव घटनास्थल से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर लखीमपुर के सुजानपुर इलाके में मिले थे। इन शवों की बरामदगी के बाद बचाव टीमों ने अपनी खोज का दायरा उसी क्षेत्र में केंद्रित कर दिया है। घाघरा बैराज पर एनडीआरएफ की अलग-अलग टीमों के कमांडर बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं और दिशानिर्देश दे रहे हैं। एनडीआरएफ टीम कमांडर सभाजीत यादव, धीरेंद्र सिंह और डिप्टी कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान ने बताया कि एक दर्जन से अधिक मोटरबोट के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें लखीमपुर के गुलरिया और उसके आसपास शवों की तलाश कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, भरथापुर में घटनास्थल के पास कौड़ियाला नदी में एसडीआरएफ की दो और एसएसबी की एक बोट भी बचाव कार्य में लगी हुई है। अधिकारियों ने आज और शवों के मिलने की संभावना जताई है।








