जनपद बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र स्थित भरथापुर गांव में हुए नाव हादसे में लापता एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। यह शव सातवें दिन एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को मिला है। पुलिस ने शव की पहचान 11 वर्षीय शिवम पुत्र राम नरेश के रूप में की है, जो इसी गांव का निवासी था। 5 किलोमीटर दूर नदी में बरामद परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि शव घाघरा नदी के डाउनस्ट्रीम में मिला। एनडीआरएफ टीम कमांडर धीरेंद्र सिंह के अनुसार, शव घाघरा बैराज से लगभग 5 किलोमीटर दूर नदी में बरामद हुआ है। छह दिन पहले हुए इस नाव हादसे में कुल आठ लोग लापता हो गए थे। रविवार को घाघरा नदी के डाउनस्ट्रीम से दो शव बरामद किए गए थे। सोमवार को रेस्क्यू टीम को कोई सफलता नहीं मिली थी। इस नए शव की बरामदगी के बाद अब तक कुल तीन शव मिल चुके हैं, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मिहींपुरवा में एक और लापता शव मिला: सातवें दिन रेस्क्यू टीम को मिली सफलता, 11 वर्षीय लड़के का शव बरामद – Mihinpurwa Motipur News
जनपद बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र स्थित भरथापुर गांव में हुए नाव हादसे में लापता एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। यह शव सातवें दिन एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को मिला है। पुलिस ने शव की पहचान 11 वर्षीय शिवम पुत्र राम नरेश के रूप में की है, जो इसी गांव का निवासी था। 5 किलोमीटर दूर नदी में बरामद परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि शव घाघरा नदी के डाउनस्ट्रीम में मिला। एनडीआरएफ टीम कमांडर धीरेंद्र सिंह के अनुसार, शव घाघरा बैराज से लगभग 5 किलोमीटर दूर नदी में बरामद हुआ है। छह दिन पहले हुए इस नाव हादसे में कुल आठ लोग लापता हो गए थे। रविवार को घाघरा नदी के डाउनस्ट्रीम से दो शव बरामद किए गए थे। सोमवार को रेस्क्यू टीम को कोई सफलता नहीं मिली थी। इस नए शव की बरामदगी के बाद अब तक कुल तीन शव मिल चुके हैं, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।









































