बस्ती में स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली:महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग

4
Advertisement

बस्ती के कलवारी में स्मार्ट मीटर लगाने और खाद की कालाबाजारी को लेकर विरोध तेज हो गया है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें पूरे मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। यादव ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उनका दावा है कि सामान्य मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है, जो उनके साथ धोखाधड़ी और अन्याय है। उर्वरक संकट पर उन्होंने कहा कि किसान खाद न मिलने से परेशान हैं। कई स्थानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं, जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है। ज्ञापन में मांग की गई है कि स्मार्ट मीटर हटाकर पुनः साधारण मीटर लगाए जाएं, पुराने बिजली बिल माफ किए जाएं तथा खाद की कालाबाजारी रोककर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपते समय वरिष्ठ नेता शास्त्री दीनानाथ त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र चौहान, अनीता देवी, प्रभावती, शकुंतला, ऊषा, गीता देवी, शारदा, शिमला, अनारा देवी, प्रभादेवी, कुतबुन निशा, मंजू, ताहिरा खातून, शबनम, मीना देवी, रेनू देवी, कलीमुन निशा, आरती देवी, सोनमती, प्रमिला, सरोज बाला, सुनीता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  अपना दल (एस) ने बभनान में निकाली पदयात्रा:सरदार पटेल की स्मृति में दिया सामाजिक एकता का संदेश
Advertisement