धानी बाजार में नाली जाम, सड़क पर गंदा पानी: राहगीर और स्कूली बच्चे परेशान, बीमारियों का खतरा बढ़ा – Dhani(Maharajganj) News

4
Advertisement

धानी बाजार में पिछले कई दिनों से नाली जाम होने के कारण गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। नाली की सफाई न होने से गंदा पानी सड़क पर फैल गया है, जिससे पूरे इलाके में दुर्गंध और गंदगी का माहौल बना हुआ है। इस स्थिति से स्थानीय निवासी, दुकानदार और स्कूली बच्चे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। खासकर स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को रोजाना गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे उनके बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सुबह-शाम स्कूल के समय सड़क पूरी तरह गंदे पानी से भर जाती है, जिससे बच्चों को पैर भिगोकर स्कूल जाना पड़ता है। ग्राम निवासी राजेश, रत्नेश, सुमित और अमरकेश ने बताया कि नाली जाम होने की यह समस्या नई नहीं है। पिछले कई महीनों से इस मार्ग पर पानी भरने की स्थिति बनी हुई है, लेकिन इस बार हालात और बिगड़ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों के अनुसार, बदबू के कारण उन्हें अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियाँ बंद रखनी पड़ती हैं। सड़क पर जमा कीचड़ और कचरे मिले गंदे पानी से राहगीरों के फिसलकर गिरने का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि गंदगी के कारण ग्राहकों का आना-जाना भी प्रभावित हो रहा है, जिससे उनका व्यापार मंदा पड़ गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव राम रतन ने बताया कि उन्हें नाली जाम होने की सूचना मिल गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सफाई कर्मियों को भेजकर नाली की सफाई कराई जाएगी और सड़क पर बह रहे गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, भविष्य में नाली अवरुद्ध न हो, इसके लिए स्थायी समाधान पर भी कार्य करने की बात कही।
यहां भी पढ़े:  जमालजोत गांव की सड़क जर्जर, गड्ढों से भरी:दुर्घटनाओं का खतरा, स्थानीय प्रशासन उदासीन
Advertisement