श्रावस्ती की राप्ती नदी में दिखा मगरमच्छ:जमुनहा ब्लॉक में हड़कंप, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

2
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के मधवापुर पुल के निकट राप्ती नदी में एक मगरमच्छ देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों रामलाल निषाद, शमशेर अली और शिवम वर्मा ने सबसे पहले मगरमच्छ को नदी में तैरते हुए देखा। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। मगरमच्छ दिखने की खबर फैलते ही नदी किनारे बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें रमेश यादव, फातिमा खातून, मुकेश शर्मा और नन्हें खान शामिल थे, ने लोगों से नदी से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने में भी मदद की। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी किनारे न जाए और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या मगरमच्छ के दोबारा दिखने की सूचना तुरंत पुलिस या वन विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा मगरमच्छ की तलाश और निगरानी का कार्य जारी है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।

यहां भी पढ़े:  मोहम्मद इरशाद खान 11वीं बार रक्तदान कर सम्मानित:पचपेड़वा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन।
Advertisement