खंता गांव में जमीनी विवाद:लाठी-डंडों से पीटा, बीच-बचाव करने आए दो लोग भी जख्मी

8
Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के खंता गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। विपक्षियों ने लाठी-डंडों से पीटकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए। पीड़ित युवक का सिर फट गया। हमलावर मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। नगर थाना क्षेत्र के खंता निवासी राम सजीवन यादव पुत्र राम दुलारे यादव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही आदर्श यादव और राजेश कुमार यादव ने जमीनी विवाद के चलते उन पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। राम सजीवन यादव ने बताया कि जब उनके बेटे सोनू यादव और पूजा यादव बीच-बचाव करने आए, तो हमलावरों ने उन्हें भी लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी नगर विश्व मोहन राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में युवक लापता, जंगल में मिली बाइक-स्वेटर:पत्नी ने अपहरण का शक जताया, पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया
Advertisement