महराजगंज में बटर की तस्करी पकड़ी गई: नेपाली नंबर वाली बाइक से ले जाते एक तस्कर गिरफ्तार – Thuthibari(Nichlaul) News

6
Advertisement

भारत-नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तस्करी के एक मामले का खुलासा किया। पुलिस ने कोतवाली के ठीक पीछे से नेपाल भेजे जा रहे अमूल बटर चीज की एक बोरी बरामद की। यह माल नेपाल नंबर की बाइक (लु 51 प 6538) से तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे जब्त किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल राष्ट्र का निवासी है। पुलिस ने मौके से नेपाली बाइक समेत तस्करी का सामान बरामद किया। कोतवाली प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि बरामद माल और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। कस्टम अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  सिसहनिया घोपलापुर में नुक्कड़ सभा, जनसमर्थन उमड़ा:एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने जनता को किया संबोधित
Advertisement