श्रावस्ती जिले के दिकौली ग्राम सभा में सगरा तालाब पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है। यह क्षेत्र सोनवा थाना और गिलौला ब्लॉक के अंतर्गत आता है। गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते हैं। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई हैं। इसके साथ ही दो दिवसीय रामलीला पाठ का भी आयोजन किया जा रहा है। और इस तालाब पर लोग आ कर पुण्य दान कर के बछिया दान देते हैं और भव सागर पार करने की कामना करते हैं स्थानीय निवासियों राम कुमार, संतोष, अजय, राजन, मुकेश, तेज राम, विकास, कुटुनू और पंकज ने बताया कि यह मेला हर साल गुरु पूर्णिमा पर लगता है और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।












