बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित चनैनी गांव में मंगलवार को एक बाघ देखा गया। पंचायत भवन के पास बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघ को जंगल की ओर भगाया। यह घटना मंगलवार को हुई जब एक ग्रामीण ने पंचायत भवन के पास बाघ को देखा। उसकी सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और एकजुट होकर शोर मचाया, जिसके बाद बाघ जंगल की तरफ चला गया। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। अब्दुल्लागंज वन रेंज के डिप्टी रेंजर शंभू नाथ यादव, वन दरोगा शुभम सिंह, वन दरोगा मनोज तिवारी, वनरक्षक सुरेश कुमार और देव वर्मा की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पूरे क्षेत्र की गहन कॉम्बिंग की, लेकिन बाघ का कोई निशान नहीं मिला। डिप्टी रेंजर शंभू नाथ यादव ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, बाघ नीलगाय का शिकार करने के प्रयास में था। उन्होंने यह भी बताया कि जंगल में घनी झाड़ियां होने के कारण बाघ को शिकार करने में परेशानी हो रही है, जिससे वह अक्सर आबादी वाले इलाकों की ओर आ जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
चनैनी गांव में दिखा बाघ: ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम ने की कॉम्बिंग – Mirjapur Tilak(Nanpara) News
बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित चनैनी गांव में मंगलवार को एक बाघ देखा गया। पंचायत भवन के पास बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघ को जंगल की ओर भगाया। यह घटना मंगलवार को हुई जब एक ग्रामीण ने पंचायत भवन के पास बाघ को देखा। उसकी सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और एकजुट होकर शोर मचाया, जिसके बाद बाघ जंगल की तरफ चला गया। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। अब्दुल्लागंज वन रेंज के डिप्टी रेंजर शंभू नाथ यादव, वन दरोगा शुभम सिंह, वन दरोगा मनोज तिवारी, वनरक्षक सुरेश कुमार और देव वर्मा की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पूरे क्षेत्र की गहन कॉम्बिंग की, लेकिन बाघ का कोई निशान नहीं मिला। डिप्टी रेंजर शंभू नाथ यादव ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, बाघ नीलगाय का शिकार करने के प्रयास में था। उन्होंने यह भी बताया कि जंगल में घनी झाड़ियां होने के कारण बाघ को शिकार करने में परेशानी हो रही है, जिससे वह अक्सर आबादी वाले इलाकों की ओर आ जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।











