सुस्ता गांवपालिका-5 स्थित सकरदिनही क्षेत्र में नेपाल-भारत सीमा पर सुरक्षा बलों ने मक्का तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया। सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल और प्रहरी चौकी रामनगर की संयुक्त टीम ने दशगजा क्षेत्र के पास से अवैध रूप से भारत ले जाई जा रही मक्का की खेप जब्त की। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह करीब 6 बजे की गई। सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल के अंतर्गत बी.ओ.पी. बलिनगर की टीम और रामनगर प्रहरी चौकी की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 2 लाख 94 हजार रुपये मूल्य की मक्का की 98 बोरियां (करीब 2,940 किलोग्राम) बरामद की गईं। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही पिकअप गाड़ी भी जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये है। बरामद मक्का और वाहन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख 94 हजार रुपये आंकी गई है। जब्त मक्का को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए महेशपुर भंसार कार्यालय को सौंप दिया गया है। सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल नंबर 26 गण मुख्यालय के सूचना अधिकारी एवं सशस्त्र प्रहरी नायब उपरीक्षक गोविंद बहादुर के.सी. ने बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी और गश्त को और अधिक सख्त किया गया है।
भारत-नेपाल सीमा पर मक्का तस्करी का बड़ा प्रयास नाकाम: महराजगंज में 98 बोरियां जब्त – Bakuldiha(Nichlaul) News
सुस्ता गांवपालिका-5 स्थित सकरदिनही क्षेत्र में नेपाल-भारत सीमा पर सुरक्षा बलों ने मक्का तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया। सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल और प्रहरी चौकी रामनगर की संयुक्त टीम ने दशगजा क्षेत्र के पास से अवैध रूप से भारत ले जाई जा रही मक्का की खेप जब्त की। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह करीब 6 बजे की गई। सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल के अंतर्गत बी.ओ.पी. बलिनगर की टीम और रामनगर प्रहरी चौकी की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 2 लाख 94 हजार रुपये मूल्य की मक्का की 98 बोरियां (करीब 2,940 किलोग्राम) बरामद की गईं। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही पिकअप गाड़ी भी जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये है। बरामद मक्का और वाहन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख 94 हजार रुपये आंकी गई है। जब्त मक्का को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए महेशपुर भंसार कार्यालय को सौंप दिया गया है। सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल नंबर 26 गण मुख्यालय के सूचना अधिकारी एवं सशस्त्र प्रहरी नायब उपरीक्षक गोविंद बहादुर के.सी. ने बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी और गश्त को और अधिक सख्त किया गया है।









































