बलरामपुर पुलिस ने कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की एक बड़ी घटना का 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। 5 जनवरी को कस्बा बलरामपुर निवासी साहिद अहमद अंसारी पुत्र मो. आलम ने कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 30 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से 60,000 रुपए नकद, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। इस संबंध में कोतवाली नगर थाने में बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया। 6 जनवरी को उपनिरीक्षक संतोष कुमार और उपनिरीक्षक शिवम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से चारों अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बृजेश कुमार सिंह पुत्र गोपाल प्रसाद सिंह, निवासी ग्राम बांका, थाना धुरैया, जनपद भागलपुर (बिहार); अर्चना राव पत्नी बृजेश, पुत्री स्व. सिंघासन, निवासी ग्राम डिगिया, थाना दरगाह, जनपद बहराइच; शाहजहां पत्नी स्व. जान मो., निवासी इटिया थोक खरगूपुर रोड, थाना इटिया थोक, जनपद गोण्डा; और जरीना पत्नी स्व. निमाइल, निवासी बसंतपुर बलदेव नगर, थाना ललिया, जनपद बलरामपुर शामिल हैं। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से डेल कंपनी का लैपटॉप, नीला और कत्थई रंग का पर्स, 5 लीटर का स्टील कुकर, पीले रंग का एक सूट और दो नए सूट के कपड़े, एक शाल, स्काई बैग, दो बेडशीट, एक प्रेस, डामेन कंपनी का सेट, CO कंपनी का सेंट, कॉस्मिक व्हाइट हेडफोन, आर्टिफिशियल कंगन और बालियां, तथा चांदी की दो पायल सहित भारी मात्रा में गृह उपयोगी और कीमती सामान बरामद किया है।
बलरामपुर में 12 घंटे में चोरी का पर्दाफाश:चार शातिर गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
बलरामपुर पुलिस ने कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की एक बड़ी घटना का 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। 5 जनवरी को कस्बा बलरामपुर निवासी साहिद अहमद अंसारी पुत्र मो. आलम ने कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 30 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से 60,000 रुपए नकद, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। इस संबंध में कोतवाली नगर थाने में बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया। 6 जनवरी को उपनिरीक्षक संतोष कुमार और उपनिरीक्षक शिवम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से चारों अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बृजेश कुमार सिंह पुत्र गोपाल प्रसाद सिंह, निवासी ग्राम बांका, थाना धुरैया, जनपद भागलपुर (बिहार); अर्चना राव पत्नी बृजेश, पुत्री स्व. सिंघासन, निवासी ग्राम डिगिया, थाना दरगाह, जनपद बहराइच; शाहजहां पत्नी स्व. जान मो., निवासी इटिया थोक खरगूपुर रोड, थाना इटिया थोक, जनपद गोण्डा; और जरीना पत्नी स्व. निमाइल, निवासी बसंतपुर बलदेव नगर, थाना ललिया, जनपद बलरामपुर शामिल हैं। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से डेल कंपनी का लैपटॉप, नीला और कत्थई रंग का पर्स, 5 लीटर का स्टील कुकर, पीले रंग का एक सूट और दो नए सूट के कपड़े, एक शाल, स्काई बैग, दो बेडशीट, एक प्रेस, डामेन कंपनी का सेट, CO कंपनी का सेंट, कॉस्मिक व्हाइट हेडफोन, आर्टिफिशियल कंगन और बालियां, तथा चांदी की दो पायल सहित भारी मात्रा में गृह उपयोगी और कीमती सामान बरामद किया है।









































