बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र मे रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती पैदल देवरिया मंदिर की ओर जा रही थी, तभी एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक युवती की पहचान असनहरा, संतकबीरनगर निवासी रीमा (23) पुत्री सुराती देवी के रूप में हुई है। रीमा की मां सुराती देवी ने मुंडेरवा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी शाम के समय देवरिया शिव मंदिर जा रही थी।
इसी दौरान लालगंज थानाक्षेत्र के देवसिंह गांव निवासी जयप्रकाश पुत्र सिरपत ने अपनी स्प्लेंडर बाइक से पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने रीमा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवती की मां की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।