रुधौली में टैंपो पलटा, तीन घायल:एक महिला जिला अस्पताल रेफर, संतकबीरनगर के निवासी थे सभी

6
Advertisement

रुधौली कस्बे में वृहस्पतिवार को देर रात मे एक टैंपो पलटने से उसमें सवार पांच यात्रियों में से तीन यात्री घायल हो गए। यह घटना रुधौली थाना क्षेत्र में हुई, जब टैंपो बस्ती से सिद्धार्थनगर जा रहा था। जानकारी के अनुसार, टैंपो के सामने अचानक एक कुत्ता आ जाने से चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को टैंपो से बाहर निकाला और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल एक महिला, शब्बू कुमारी पत्नी रामू, को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी पुत्री रंजना पुत्री रामू भी घायलों में शामिल हैं। सभी घायल संतकबीरनगर जनपद के पिपरा मनैतापुर के निवासी बताए गए हैं। वे बस्ती से सिद्धार्थनगर जिले के शिवनगर थाना अंतर्गत छितौनी गांव मे रिश्तेदारी मे जा रहे थे।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान:छात्रों और आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी
Advertisement