बहराइच में 125 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण: एलिम्को मेजरमेंट कैंप में 3 फरवरी को मिलेंगे उपकरण – Nanpara Dehati(Nanpara) News

5
Advertisement

बहराइच में समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एलिम्को मेजरमेंट कैंप का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस कैंप में लगभग 125 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया। यह कैंप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन और खंड शिक्षा अधिकारी बलहा अरुण कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। एलिम्को के विशेषज्ञ सौरभ मिश्रा और मयंक चौधरी ने बच्चों का परीक्षण कर उनके लिए आवश्यक उपकरणों का निर्धारण किया। इन सभी बच्चों को आगामी 3 फरवरी को उपकरण प्रदान किए जाएंगे। कैंप का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय/प्रभारी बीएसए रंजीत कुमार ने किया। इस दौरान विकासखंड बलहा, शिवपुर, मिहींपुरवा, नवाबगंज, महसी और चित्तौरा तेजवापुर के दिव्यांग बच्चे अपने स्पेशल एजुकेटर के साथ उपस्थित रहे। स्पेशल एजुकेटरों ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। बच्चों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, रोलेटर, हियरिंग एड, कैलीपर्स, बैसाखी और टीएलएम किट जैसे विभिन्न उपकरण वितरित किए जाएंगे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में लटकी एलटी लाइनें बनीं हादसों की वजह:सेमरी-अकबरपुर में ट्रक फंसने से गिरे खंभे, यात्री परेशान
Advertisement