बाबा साहब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया:बर्डपुर में शिक्षकों-छात्रों ने अर्पित की पुष्पांजलि

4
Advertisement

भारतीय संविधान के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय, बर्डपुर में मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। विद्यालय की प्रबंधक राजकुमारी पाण्डेय ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय ने डॉ. आंबेडकर के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समता, न्याय और समान अधिकारों पर आधारित भारत के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान सदैव प्रेरणा देता रहेगा। पाण्डेय ने आगे कहा कि बाबा साहब की शिक्षाएं, उनके विचार और समाज सुधार की उनकी अदम्य तपस्या राष्ट्र की प्रगति का मार्ग आलोकित करती रहेंगी। उन्होंने संविधान के माध्यम से समाज के शोषित और वंचित वर्ग को भी समानता का अधिकार दिलाने का प्रावधान किया। उनके विचार और आदर्श हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। कार्यक्रम में उमेश यादव, शोभनाथ यादव, संतोष कुमार यादव, रुचि उपाध्याय, श्वेता पटवा, रीता जायसवाल, संदीप कुमार, बिन्द्रावती विश्वकर्मा, अन्नू जायसवाल, रूबीना खातून, प्रेमलता पासवान, सरिता जायसवाल, संगीता मौर्य, शशि जायसवाल, चन्द्रावती देवी, अजय कुमार और विनोद कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में जलभराव से फसलें नष्ट:किसानों ने मुआवजे के लिए प्रशासन से गुहार लगाई
Advertisement