इकौना बस अड्डे से अवैध वाहन हटाए गए:एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, चालान कटे

6
Advertisement

श्रावस्ती के इकौना में यातायात पुलिस ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर बस अड्डा इकौना के आसपास सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया और नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए। इस अभियान के तहत सड़कों पर अवैध रूप से खड़ी रोडवेज बसें, ई-रिक्शा और डग्गामार वाहनों को हटाया गया। यातायात पुलिस टीम ने हेलमेट न पहनने वाले ई-रिक्शा चालकों और बाइक सवारों के भी चालान किए। क्षेत्राधिकारी भरत लाल पासवान के निर्देश पर यातायात पुलिस हेड कांस्टेबल प्रहलाद यादव और संबंधित पीआरडी जवानों ने डग्गामार वाहनों और ई-रिक्शा चालकों को बस अड्डे के निकट से हटाया। रोडवेज बसों को बस अड्डा परिसर के अंदर से संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान बलरामपुर डिपो के तीन कर्मियों को भी बस चालकों को परिसर में वाहन ले जाने के लिए बाध्य करने हेतु तैनात किया गया। परिसर से डग्गामार वाहनों को परिवहन कर्मियों ने हटवा दिया, जिससे सड़कों पर लगने वाला जाम समाप्त हो गया। जाम खत्म होने से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं, एंबुलेंस और निजी वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से संचालित हो सका। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी, क्षेत्राधिकारी भरत लाल पासवान और थाना प्रभारी परमानंद तिवारी के कुशल निर्देशन में की गई।

यहां भी पढ़े:  पीएम श्री विद्यालय सहजौरा के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण:ट्विनिंग कार्यक्रम के तहत हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज का दौरा
Advertisement