बलरामपुर में 12 घंटे में चोरी का खुलासा:पुलिस ने 4 आरोपियों को सामान सहित दबोचा

5
Advertisement

जनपद बलरामपुर की कोतवाली नगर पुलिस ने एक चोरी की घटना का मात्र 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है। कस्बा बलरामपुर की नई बस्ती निवासी साहिद अहमद अंसारी ने थाना कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 30 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम ने 6 जनवरी 2026 को चार अभियुक्तों को चोरी गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बृजेश कुमार सिंह, अर्चना राव, शाहजहाँ और जरीना शामिल हैं। सभी अभियुक्त अलग-अलग जनपदों के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप, पर्स, घरेलू सामान, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा चांदी की पायल सहित अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई और सफल खुलासे से स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है।
यहां भी पढ़े:  वन विभाग ने जंगली जानवरों से बचाव के लिए अभियान:तेंदुआ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों को किया जागरूक
Advertisement