रुपईडीहा उद्योग-व्यापार मंडल चुनाव की तिथि घोषित: 18 जनवरी को होगा मतदान, 11 पदों पर चुनाव – Sahjana(Nanpara) News

4
Advertisement

बहराइच के सीमावर्ती नगर पंचायत रुपईडीहा में उत्तर प्रदेश उद्योग-व्यापार प्रतिनिधि मंडल की स्थानीय इकाई के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। रविवार को राहुल पार्टी पैलेस में आयोजित एक बैठक में व्यापारियों को चुनाव की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में बताया गया कि रुपईडीहा इकाई के लिए मतदान 18 जनवरी 2026 को होगा। इस चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित कुल 11 पदों पर मतदान कराया जाएगा। चुनाव का संचालन स्थानीय अस्थायी चुनाव प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन 6 और 7 जनवरी 2026 को होगा। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2026 शाम 4:00 बजे तक है, जिसके बाद शाम 6:00 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 18 जनवरी 2026 को सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन शाम 4:00 बजे से शुरू होगी और लगभग दो घंटे में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव के दिन नगर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। चुनाव आयोग समिति द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार, अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए ₹3100 तथा सदस्य पद के लिए ₹1100 शुल्क तय किया गया है। चुनाव लड़ने और मतदान करने के लिए केवल वही व्यापारी पात्र होंगे, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। निर्वाचन अधिकारी का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेश जायसवाल ने कहा, “व्यापारी हैं तो व्यापार मंडल है। संगठन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। व्यापारियों के विश्वास से यदि पुनः अवसर मिला तो पूरी निष्ठा से व्यापारी हितों की रक्षा करूंगा।” बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, वरिष्ठ पत्रकार और सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में आचार्य दया शंकर शुक्ल, संजय बंसल, मनीराम शर्मा, सभासद एवं पत्रकार सैयद राजा इमाम रिजवी, शैलेंद्र जायसवाल, योगेंद्र शर्मा, पत्रकार सोनू कौशल, रमेश मिश्रा, श्याम कुमार मिश्रा, दीपेंद्र मिश्रा, अमित मद्धेशिया, व्यापारी दिनेश तुलस्यान, समाजसेवी पूरनमल अग्रवाल, शुभम शुक्ला, केसरी प्रसाद सोनी (गज्जू भैया), हीरु फारुकी, श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, निजामुद्दीन हवाई, बसंत चक्रवर्ती और दिवाकर पाठक शामिल थे। इनके अतिरिक्त सैकड़ों व्यापारी एवं नागरिक भी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में मनोरमा नदी सूखने की कगार पर:बाबा झूंगी नाथ मंदिर के पास अस्तित्व पर संकट
Advertisement