परसरामपुर विकास खंड में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विनोद कुमार सिंह ने घर-घर कूड़ा एकत्रीकरण अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए। उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से खुले में कचरा न फेंकने और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। इस क्रम में, ग्राम पंचायत हरगांव में बीडीओ ने ग्राम वासियों को घर-घर कूड़ा संग्रहण की आवश्यकता और उसके लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जोर दिया कि नियमित कूड़ा एकत्रीकरण से गांव स्वच्छ रहेगा, बीमारियों पर नियंत्रण होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। ग्रामीणों से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने तथा कूड़ा संग्रह वाहन को सहयोग देने का आग्रह किया गया। इसी प्रकार, ग्राम पंचायत बेलभरिया में भी कूड़ा एकत्रीकरण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि एक स्वच्छ गांव ही स्वस्थ समाज की नींव होता है। ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत नागपुर कुंवर, परसरामपुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भी खंड विकास अधिकारी ने अपनी अपील दोहराई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति तभी संभव है जब प्रत्येक ग्रामवासी अपनी जिम्मेदारी समझे और स्वच्छता में योगदान दे। इन जागरूकता कार्यक्रमों में ग्राम प्रधान, पंचायत कर्मचारी, स्वच्छता कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश खंड विकास अधिकारी ने स्वच्छता अभियान चलाया:परसरामपुर में घर-घर कूड़ा संग्रहण और...









































