प्रधान जी के दावे-वादे: महासी ब्लॉक की देवरायपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mahsi News

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के महासी ब्लॉक की देवरायपुर पंचायत के प्रधान प्रधान पति आलोक कुमार देवरायपुर से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं आलोक कुमार, प्रधान पति, ग्राम पंचायत देवरायपुर, विकास खंड महसी, जनपद बहराइच। 2021 में निर्वाचित होने के बाद, मेरी ग्राम पंचायत में लगभग एक किलोमीटर इंटरलॉक निर्माण कार्य कराया गया है। लगभग डेढ़ किलोमीटर आरसीसी निर्माण कार्य कराया गया है। लगभग एक किलोमीटर खड़ंजा का निर्माण कराया गया है। लगभग दो किलोमीटर नाली निर्माण कार्य कराया गया है। मेरी ग्राम पंचायत में गौशाला भी संचालित है, जिसमें वर्तमान में 200 पशुओं को आश्रय प्रदान किया जा रहा है। और मेरी ग्राम पंचायत में लगभग मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 30 आवास प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 150 आवास प्राप्त हुए हैं। 271 आवास भी स्वीकृत हुए हैं, जिनका सर्वे 2025 में किया गया था। और 2026 में जब पुनः चुनाव होंगे, यदि जनता मुझे चुनती है, तो सबसे पहले मेरी प्राथमिकता बारातघर और अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराना रहेगा। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
यहां भी पढ़े:  बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर फेस डिटेक्शन लगे कैमरा: अवैध घुसपैठ रोकने और सुरक्षा मजबूत करने में मिलेगी मदद - Sahjana(Nanpara) News
Advertisement