श्रावस्ती के सभी आठ थानों की पुलिस ने वांछित और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत बीते 12 घंटे में 43 वारंटियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर यह कार्रवाई जनपद के सभी आठ थानों द्वारा की गई।
ये है मामला
दरअसल अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में, जनपद के समस्त थाना प्रभारियों ने लगातार अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों से इन वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
वहीं गिरफ्तार किए गए वारंटियों के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों जैसे JM, CJM, ACJM, ASJ/FTC, SPL POCSO, SC/ST आदि द्वारा वारंट जारी किए गए थे। ये सभी गिरफ्तार अभियुक्त मारपीट, चोरी, SC/ST एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा अधिनियम, NDPS एक्ट और DP एक्ट जैसे विभिन्न अपराधों में वांछित थे।
थानावार गिरफ्तारियों का विवरण इस प्रकार है: थाना कोतवाली भिनगा से 14, थाना सिरसिया से 4, थाना मल्हीपुर से 3, थाना हरदत्तनगर गिरंट से 4, थाना सोनवा से 4, थाना गिलौला से 7, थाना इकौना से 2 और थाना नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती से 5 वारंटी पकड़े गए। वहीं सभी गिरफ्तार वारंटियों को जिले भर के सभी थानों की पुलिस न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।