महराजगंज में रविवार देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर 3 थानों की पुलिस बल के साथ एएसपी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामला भिटौली थाना क्षेत्र के भैसा गांव का है। पढ़िए पूरा मामला… जानकारी के अनुसार, विनोद तिवारी और बैजनाथ वर्मा के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों पक्षों के घरों के बीच लगभग पाँच फीट चौड़े रास्ते को लेकर अक्सर कहासुनी होती रहती थी। रविवार शाम भी इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई, जो मारपीट में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष ने विनोद तिवारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल विनोद को लहूलुहान हालत में सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही विनोद की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में थोड़ी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। एडिशनल एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
महराजगंज में कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या: रास्ते को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी फरार – Maharajganj News
महराजगंज में रविवार देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर 3 थानों की पुलिस बल के साथ एएसपी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामला भिटौली थाना क्षेत्र के भैसा गांव का है। पढ़िए पूरा मामला… जानकारी के अनुसार, विनोद तिवारी और बैजनाथ वर्मा के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों पक्षों के घरों के बीच लगभग पाँच फीट चौड़े रास्ते को लेकर अक्सर कहासुनी होती रहती थी। रविवार शाम भी इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई, जो मारपीट में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष ने विनोद तिवारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल विनोद को लहूलुहान हालत में सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही विनोद की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में थोड़ी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। एडिशनल एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।








































