बलरामपुर के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल से निकली छात्रा समीरा खातून को रौंद दिया। मुबारक मोड़ पर हुए इस हादसे में कक्षा-2 की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। दोपहर करीब 12:05 बजे लंच ब्रेक के दौरान समीरा अपनी सहेलियों के साथ स्कूल के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी। तभी मनकापुर की ओर से आ रही एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन (UP 32 MW 6695) ने पहले एक अन्य कार को टक्कर मारी और उसके बाद बेकाबू होकर सीधे समीरा पर चढ़ गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि छात्रा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गोंडा रेफर कर दिया। राहत की बात यह है कि अब छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि बच्ची सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार कार टक्कर मारने के बाद सीधे उसके ऊपर चढ़ गई। जिसका वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार को डॉ. जमील चला रहे थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पीड़ित परिवार फिलहाल किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहता।
बलरामपुर में तेज रफ्तार कार ने छात्रा को रौंदा:हालत गंभीर, स्कूल जाते समय हुआ हादसा; CCTV में कैद
बलरामपुर के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल से निकली छात्रा समीरा खातून को रौंद दिया। मुबारक मोड़ पर हुए इस हादसे में कक्षा-2 की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। दोपहर करीब 12:05 बजे लंच ब्रेक के दौरान समीरा अपनी सहेलियों के साथ स्कूल के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी। तभी मनकापुर की ओर से आ रही एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन (UP 32 MW 6695) ने पहले एक अन्य कार को टक्कर मारी और उसके बाद बेकाबू होकर सीधे समीरा पर चढ़ गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि छात्रा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गोंडा रेफर कर दिया। राहत की बात यह है कि अब छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि बच्ची सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार कार टक्कर मारने के बाद सीधे उसके ऊपर चढ़ गई। जिसका वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार को डॉ. जमील चला रहे थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पीड़ित परिवार फिलहाल किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहता।








































