5 लाख की स्मैक के साथ 4 गिरफ्तार:बलरामपुर में स्विफ्ट डिजायर कार जब्त, तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

2
Advertisement

बलरामपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली देहात पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली देहात पुलिस टीम ने सेखुईया तिराहा के पास वाहन चेकिंग की। मुखबिर की सटीक सूचना पर बहराइच से आ रही एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (UP32 HF 6075) को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से 49.15 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस को स्मैक तौलने में इस्तेमाल होने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला है। पुलिस ने मौके से तीन पुरुष और एक महिला सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 07/26 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक बहराइच से लाकर बलरामपुर में बेचने जा रहे थे। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से जिले में नशे के अवैध कारोबार को बड़ा झटका लगा है। इस गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी सहित कोतवाली देहात की पुलिस टीम शामिल थी। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही सख्त अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
यहां भी पढ़े:  सिसहनिया घोपलापुर में नुक्कड़ सभा, जनसमर्थन उमड़ा:एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने जनता को किया संबोधित
Advertisement