नानपारा बहराइच के नानपारा स्थित गुजराती पुरवा गांव में गुरुवार दोपहर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने क्षेत्र के 350 असहाय और बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरित किए। यह कार्यक्रम गुजराती पुरवा गांव के परिषदीय विद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने की। विधायक रामनिवास वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अमन कुमार वर्मा, लेखपाल प्रदीप कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। वितरण के दौरान 350 असहाय एवं बुजुर्गों को कंबल प्राप्त हुए।
नानपारा विधायक ने 350 असहाय लोगों को बांटे कंबल: गुजराती पुरवा में आयोजित कार्यक्रम में हुआ वितरण – Lakhahiya Kalan(Nanpara) News
नानपारा बहराइच के नानपारा स्थित गुजराती पुरवा गांव में गुरुवार दोपहर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने क्षेत्र के 350 असहाय और बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरित किए। यह कार्यक्रम गुजराती पुरवा गांव के परिषदीय विद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने की। विधायक रामनिवास वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अमन कुमार वर्मा, लेखपाल प्रदीप कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। वितरण के दौरान 350 असहाय एवं बुजुर्गों को कंबल प्राप्त हुए।









































