बस्ती में 12 साल बाद सड़क निर्माण शुरू:खराब सड़क को लेकर समाजसेवी ने उठाया था मुद्दा

21
Advertisement

बस्ती जिले के साउघाट स्थित ग्राम पंचायत रसनी में करीब 12 साल से खराब पड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। यह सड़क वर्ष 2012 से जर्जर हालत में थी, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस सड़क की खराब हालत को लेकर आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अवनीश अंबेडकर ने पत्रकारों के माध्यम से मुद्दा उठाया था। उन्होंने प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित किया था। आजाद समाज पार्टी के जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद आलम की पहल पर अब सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस कार्य में सभी ग्रामवासियों का भी सहयोग रहा। ग्रामवासियों ने इस कार्य के लिए क्षेत्रीय नेताओं, सांसद, विधायक और जिला पंचायत सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में नए कानूनों पर पुलिस लाइन में कार्यशाला:एसपी ने भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता पर दी जानकारी
Advertisement