रुधौली पुलिस ने 4 ओवरलोड ट्रकों का किया चालान:फुटहिया चौराहे पर हादसे के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

4
Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया चौराहे पर हाल ही में हुई एक घटना के बाद रुधौली पुलिस ने ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत चार ओवरलोड ट्रकों का ई-चालान किया गया। यह कार्रवाई नगर क्षेत्र में ओवरलोडिंग वाहन से हुए हादसे के बाद बस्ती पुलिस की सक्रियता का परिणाम है। लगातार बढ़ रहे हादसों और ओवरलोड वाहनों की समस्या को लेकर दैनिक भास्कर सहित विभिन्न समाचार माध्यमों में खबरें प्रकाशित हो रही थीं, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री श्यामाकांत के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रुधौली श्री कुलदीप सिंह यादव के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय दुबे के नेतृत्व में बस्ती-बांसी मार्ग पर ओवरलोडिंग वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान गन्ना लदे ओवरलोड ट्रकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। मोटर वाहन अधिनियम के तहत चार ट्रकों का ₹10,000-₹10,000 का ई-चालान किया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जयविद यादव, हेड कांस्टेबल बाल्मीकि दुबे, कांस्टेबल नंदेश्वर कुमार, कांस्टेबल अंकित राय और कांस्टेबल राजू यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

यहां भी पढ़े:  तुलसीपुर विधायक ने मथुरा कोडरी सड़क का भूमि पूजन किया:48 किलोमीटर सड़क 16 करोड़ की लागत से बनेगी, दशकों से थी मांग
Advertisement