निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन:141 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित, 44 रेफर

6
Advertisement

बलरामपुर जिले के हर्रैया सतघरवा विकास खंड में रविवार एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। देवपुरा चौराहा स्थित प्रेम जन सेवा केंद्र पर समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल और प्रेम कुमार गुप्ता ने इस शिविर की व्यवस्था की। पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस आयोजन में विश्राम गुप्ता (पोस्टमास्टर) और प्रेम कुमार गुप्ता (जनसेवा केंद्र संचालक) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में कुल 141 मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इनमें से 44 मरीजों को सघन परीक्षण के लिए अस्पताल रेफर किया गया। जांच के दौरान 37 वृद्धजनों में मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। कई मरीजों में लेंस कमजोर होने की समस्या सामने आई, जिन्हें चश्मा लगाने का सुझाव दिया गया। देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय, बलरामपुर के डॉ. के.ए. द्विवेदी की टीम से डॉ. अविनाश सिंह भदौरिया और संदीप पाण्डेय ने अपनी सेवाएं दीं। मरीजों को आंखों को धुएं, धूल-मिट्टी, तेज धूप और पसीने से बचाने तथा संतुलित आहार लेने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर राजीव कैराती, विश्राम कुमार, साधू चरण, तुलसी राम यादव, राधेश्याम गुप्ता, राजेश कैराती, प्रेमकुमार और ग्राम प्रधान बालक राम यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने लोगों को आंखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी ज्ञानेंद्रियों में आंखें सबसे महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आंखों के बिना संसार का दर्शन संभव नहीं है। उन्होंने समय पर आंखों का इलाज कराने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।
यहां भी पढ़े:  चमरूपुर बाजार में मतदाता सूची पुनरीक्षण:शिक्षित युवा ग्रामीणों को फॉर्म भरने में कर रहे सहयोग, मिल रही मदद
Advertisement