रिपोर्ट:हेमन्त कुमार दुबे।
महराजगंज।जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में जमीनी विवाद ने रविवार शाम एक खौफनाक मोड़ ले लिया, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक 55 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावर ने मृतक की गर्दन पर कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
*वारदात और तत्काल कार्रवाई।*
भैंसा गांव निवासी विनोद तिवारी (55) पर गांव के ही वतन वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा ने अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी, जो रविवार शाम हिंसक झड़प में बदल गई।घटना की सूचना मिलते ही भिटौली पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में एएसपी सिद्धार्थ कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एएसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमॉर्टम सहित सभी विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*छह के खिलाफ मुकदमा, पांच गिरफ्तार।*
मृतक विनोद तिवारी के पुत्र प्रियांशु तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश रचने और अंजाम देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना भिटौली प्रभारी मदन मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजेंद्र पुत्र दरोगा, लोकनाथ तिवारी पुत्र उदयभान, वतन पुत्र बैजनाथ, बैजनाथ पुत्र विंदेश्वरी, दीपू पुत्र दरोगा और शंभू पुत्र रामधनी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएँ 103(1), 191(3), 61(2), 351(3) के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, नामजद छह में से पांच आरोपियों को तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
*तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात।*
गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के हर पहलू का खुलासा हो सके।









































