सादुल्लानगर में एंटी रोमियो टीम की सघन चेकिंग:महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को पुलिस सतर्क

5
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से एंटी रोमियो और मिशन शक्ति टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की गई। अभियान का नेतृत्व एंटी रोमियो और मिशन शक्ति टीम प्रभारी उप-निरीक्षक शैलेन्द्र यादव ने किया। टीम ने विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मुख्य चौराहों और विद्यालयों के आसपास निगरानी रखी। टीम ने राह चलती महिलाओं और छात्राओं से संवाद कर सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया। चेकिंग के दौरान कई दोपहिया वाहनों के कागजात की जांच की गई और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर सड़क हादसे में बच्ची की मौत: अचानक ब्रेक लगाने से टकराईं गाड़ियां, इलाज के दौरान गई जान - Kanchhar(Payagpur) News
Advertisement