लेहरा साप्ताहिक बाजार में भीषण जाम: घंटों फंसे रहे लोग, प्रशासन से मांगी मदद – Lehra(Pharenda) News

2
Advertisement

महाराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहरा में साप्ताहिक बाजार के दौरान भीषण जाम लग गया। शुक्रवार को दोपहर करीब 4:30 बजे लगे इस जाम में सैकड़ों लोग घंटों फंसे रहे। लेहरा कस्बे में जाम की समस्या अक्सर बनी रहती है। इसका मुख्य कारण यह है कि दुकानदार सड़क किनारे पटरी पर अपनी दुकानें लगाते हैं। इसके अलावा, कस्बे के बीच से गुजरने वाला धानी लेहरा मंदिर मुख्य मार्ग होने के कारण यहां वाहनों का आवागमन लगातार जारी रहता है, जिससे अक्सर यातायात बाधित होता है। स्थानीय निवासियों ने इस गंभीर जाम की समस्या से स्थायी निजात दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। सोमनाथ यादव, विकास अग्रहरि, प्रमोद यादव, रामप्रकाश यादव और रविंदर यादव सहित कई स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। जाम की सूचना मिलने पर बृजमनगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल अशरफ अली और राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद यातायात को सुचारु कराया और फंसे हुए लोगों को जाम से मुक्ति दिलाई।
यहां भी पढ़े:  नौतनवा विधायक ने सुनीं व्यापारियों की समस्या: सोनौली में अधिकारियों से बात कर दिए आवश्यक निर्देश - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement