यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: आठ IAS अधिकारियों के तबादले, प्रभु नारायण सिंह UPSRTC के नए MD

58
Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात आठ आईएएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल में कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख बदले गए हैं।

प्रमुख तैनाती और बदलाव

सेल्वा कुमारी जे. (सचिव, नियोजन विभाग व महानिदेशक अर्थ एवं संख्या) को प्राविधिक शिक्षा की महानिदेशक एवं सचिव बनाया गया है।

यहां भी पढ़े:  कानपुर धमाकों से दहला बाज़ार: दो स्कूटी में विस्फोट, 8 घायल; CCTV फुटेज में दिखा खौफनाक मंजर

प्रतीक्षारत चल रहे समीर वर्मा को सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या बनाया गया है।

A table lists eight IAS officers with names like Satyendra Kumar and Sanjay Kumar, their batch years such as 2003, current positions including special secretary in electricity department, and new postings like special secretary in energy department or managing director in Uttar Pradesh State Industrial Development Corporation Limited, organized in numbered rows across districts and departments in Uttar Pradesh.

प्रतीक्षारत चल रहे प्रभु नारायण सिंह को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) का प्रबंध निदेशक (MD) बनाया गया है।

परिवहन निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर को उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर: नाबालिग को भगाने वाला वांछित अभियुक्त 12 घंटे में गिरफ्तार, ‘मिशन शक्ति’ टीम ने लड़की को बचाया

कानपुर के नगर आयुक्त सुधीर कुमार को विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन एवं अपर महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है।

रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय को कानपुर का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजुलता को रायबरेली का मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया है।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत: तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

आशीष कुमार (विशेष सचिव, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग) को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम में तैनात किया गया है।

सरकार ने इन तबादलों के जरिए प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विभागों में नई ऊर्जा लाने का प्रयास किया है।

Advertisement