● बस्ती में ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर युवक की मौत
● बभनगांवा चौराहे पर हुआ हादसा, छठ कार्यक्रम में जा रहा था
बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के बभनगांवा चौराहे पर मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात लगभग 9 बजे हुई। मृतक की पहचान हर्रैया थाना क्षेत्र के रमया निवासी 25 वर्षीय अनीश शर्मा के रूप में हुई है। अनिस शर्मा रमया निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा के पुत्र थे।
अनीश अपने रिश्तेदार के यहां छठ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। बभनगांवा चौराहे पर पहुंचते ही वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। हादसे के बाद अनीश को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया।
गौर थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
