बग्गरवा में जलभराव:ग्रामीण बोले- कीचड़ में डूबा जनजीवन, DM से मांगी सफाई

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले के सिरसिया विकास क्षेत्र का बग्गरवा गांव इन दिनों गंदगी और जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। गांव की गलियों में पानी भरा है, सड़कें कीचड़ से पटी हैं और घरों के सामने की नालियां जाम हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दैनिक भास्कर की टीम ने शनिवार को गांव का दौरा किया, जहां हर गली में कीचड़ और गंदा पानी भरा मिला। जगह-जगह मच्छर पनप रहे हैं और दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। गांव में वर्षों पहले खड़ंजा बिछाया गया था, जो अब जगह-जगह धंस चुका है। नाली निर्माण का कार्य अधूरा है, जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। कुछ स्थानों पर बनी नालियां भी अब अस्तित्व में नहीं हैं। गांव के निवासी अली बहादुर, इरफान, जुबेर, इसरार, शहादत मुला, बेचू खान और नसीम खान सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है, लेकिन उनकी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। पंचायत स्तर पर सफाई और जलनिकासी की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाईकर्मी कई महीनों से नहीं दिखा है और झाड़ू तक नहीं लगी है। उन्होंने जिलाधिकारी से गांव में नियमित सफाई कराने और पानी की निकासी के लिए स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है। कीचड़ से भरी गलियों में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का चलना किसी चुनौती से कम नहीं है। कई बार बच्चे फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से नियमित सफाई कराने की मांग की है

यहां भी पढ़े:  सुल्तानामाफी में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन: कथाव्यास ने कहा- सच्चे मन से की गई भक्ति से ईश्वर अवश्य प्रसन्न होते हैं - Puraina(Payagpur) News
Advertisement