साऊघाट के गंधार गांव की कच्ची सड़क जर्जर:आवागमन में राहगीरों और किसानों को भारी परेशानी

9
Advertisement

बस्ती साऊघाट की ग्राम पंचायत गंधार में एक कच्ची सड़क की हालत बेहद खराब है। यह सड़क गांव के दक्षिण में एक बगिया और पोखरे के पास से होकर खेतों तक जाती है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह सड़क बारिश और सूखे दोनों मौसमों में गड्ढों से भरी रहती है। धान कटाई का मौसम होने के कारण किसानों को अपनी फसल साइकिल और मोटरसाइकिल से ले जाने में विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अर्जुन कुमार, राम प्रकाश, अरुण राज, भारतीय महाजन और रिंकू यादव ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के संबंध में कई बार ग्राम प्रधान माया देवी (पत्नी झिनकू चौधरी) से शिकायत की है। हालांकि, उनकी शिकायतों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत कर दी जाए, तो उनकी आवागमन की समस्या का समाधान हो जाएगा।

यहां भी पढ़े:  अजगैवा जंगल में सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन:टिनिच से ब्लॉक मुख्यालय मार्ग पर ग्रामीणों ने किया विरोध
Advertisement