बलरामपुर के मैटाहवा गांव में दिखा तेंदुआ:गन्ने के खेत में घुसने से ग्रामीणों में दहशत, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

3
Advertisement

महराजगंज तराई के मैटाहवा गांव के पास एक तेंदुआ देखा गया है। गांव के पश्चिम में खरझार नाला के समीप गन्ने के खेत की ओर जाते हुए तेंदुए को ग्रामीणों ने देखा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना मैटाहवा गांव के पश्चिमी छोर पर हुई। डॉ. अवधेश, तुलाराम, राघव, रंजीत, दिनेश और विजय सहित कुछ ग्रामीण महराजगंज कस्बे से अपने गांव लौट रहे थे, तभी उन्होंने तेंदुए को गन्ने के खेत की ओर जाते देखा। एक ग्रामीण महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद तेंदुआ गन्ने के खेत में छिप गया। इस घटना के बाद से गांव में सतर्कता बढ़ गई है। वराहवा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीके सिंह परिमार ने बताया कि गांव में वन विभाग की टीम गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यहां भी पढ़े:  गोटवा नहर किनारे मिला युवक का शव:बस्ती में पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी
Advertisement