सकारपार चौराहे पर पटरी-नाली बदहाल:सड़क पर जाम, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर के बांसी-धानी मार्ग पर स्थित सकारपार चौराहे पर सड़क की पटरी और नाली की बदहाली के कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। सड़क चौड़ीकरण के बाद पटरी पूरी तरह समाप्त हो गई है, जिससे वाहनों को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदारों, जिनमें राजेंद्र जायसवाल, मनोज कुमार, सुभाष गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, परदेशी, जुगानी यादव और महेंद्र त्रिपाठी शामिल हैं, ने बताया कि पटरी न होने से ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में परेशानी होती है। बारिश के दौरान नाली का पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है। सड़क किनारे बनी नाली भी पूरी तरह से मिट्टी और कचरे से पट चुकी है, जिसकी नियमित सफाई नहीं होती। इसके अतिरिक्त, कुछ रेहड़ी-पटरी वाले विक्रेता अपनी दुकानें इसी नाली पर लगाते हैं, जिससे ग्राहक सड़क पर खड़े होकर खरीदारी करते हैं। यह स्थिति वाहनों की आवाजाही को बाधित करती है और दुर्घटनाओं की आशंका को बढ़ाती है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से सड़क की पटरी का पुनर्निर्माण कराने, नाली की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अलग स्थान निर्धारित करने की मांग की है। उनका कहना है कि इन उपायों से जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से स्थायी राहत मिल सकेगी।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के कोहड़ौरा में धान खरीद केंद्र की मांग:किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर, विधायक से की शिकायत
Advertisement