सांसद ने SIR कार्यक्रम का अवलोकन किया: बहराइच के सेमरी मलमला शक्ति केंद्र पर किया निरीक्षण – Mihinpurwa(Bahraich) News

4
Advertisement

बहराइच सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने बलहा विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र सेमरी मलमला में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने अपने बूथ संख्या 60, 61, 62 और 63 का स्थलीय निरीक्षण किया। सांसद ने बूथों पर चल रही पुनरीक्षण प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया और बीएलओ (BLO) तथा बीएलए2 (BLA2) से कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची का शुद्ध और त्रुटिरहित होना लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का आधार है। डॉ. गोंड ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए कि वे पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें और अपात्र नामों को हटाएं। उन्होंने सभी से पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का आग्रह किया। सांसद ने आमजन से भी अपील की कि वे अपने मताधिकार के प्रति सजग रहें, सूची में नाम की जांच करें और किसी भी त्रुटि की जानकारी समय रहते अधिकारियों को दें। इस अवसर पर चंद्र भूषण सिंह, कल्याण सिंह, शिव कुमार शुक्ला, प्रभुनाथ गौतम, भाजपा मंडल अध्यक्ष उर्रा मोतीलाल निषाद, शक्ति केंद्र संयोजक अमित चौधरी, मंडल महामंत्री जगत जीत पांडेय, बीएलओ, बीएलए2, बूथ अध्यक्ष चुन्नू मौर्या, घनश्याम पाल, हरि प्रसाद और ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव सांसद के समक्ष रखे, जिनके समाधान का आश्वासन उन्होंने दिया। सांसद के निरीक्षण से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया और मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति मिली।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत:घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
Advertisement