बस्ती के बनकटी विकासखंड स्थित सजनाखोर देवमी साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद की भारी किल्लत देखी जा रही है। किसान सुबह 4 बजे से ही लाइन में लगकर खाद का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रही है। किसानों का आरोप है कि सरकार यूरिया 266.60 रुपये प्रति बोरी की दर से वितरित करवाना चाहती है, लेकिन समिति पर उन्हें 275 से 280 रुपये में भी यूरिया मुश्किल से मिल रही है। वहीं, बनकटी ब्लॉक के बनकटी बाजार, देईसाड़, बरहुआ और मखदुमपुर जैसे निजी दुकानों पर यूरिया 400 से 450 रुपये प्रति बोरी तक बेची जा रही है, जिससे किसान महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। इस संबंध में बस्ती के एआर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी दुकानों पर यूरिया की कीमत 266 रुपये 50 पैसे निर्धारित है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों से 275 रुपये लिए जा रहे हैं, तो यह उनके साथ धोखाधड़ी है। प्रमाण मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रभावित किसानों में चंद्रभूषण (बाघापर), मनीराम (सिसवा पांडे), अवधेश राव (बाघापर), रामचंद्र, भोला मौर्य (कथरुवा), राजन चौधरी (कुरवा) और अनवर अली (पगार) शामिल हैं।









































